Site icon

मानगो: सिगरेट पीने के विवाद में चले चापड़; करमू चौक पर देर रात मची अफरा-तफरी, दहशत में लोग

जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुडू कावेरी रोड स्थित करमू चौक पर बुधवार देर रात मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। सिगरेट पीने को लेकर शुरू हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि युवकों ने खुलेआम हथियार (चापड़) लहराए, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

​मामूली विवाद और अचानक हमला

​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करमू चौक पर कुछ युवक खड़े थे। इसी बीच सिगरेट पीने की बात को लेकर उनके बीच बहस शुरू हुई। चूंकि युवक आपस में पहले से परिचित थे, इसलिए शुरू में लगा कि मामला शांत हो जाएगा। लेकिन देखते ही देखते विवाद उग्र हो गया और कुछ युवक हाथों में धारदार चापड़ लेकर वहां पहुँच गए और मारपीट शुरू कर दी।

​बाजार में मची भगदड़

​सड़क पर अचानक हथियार लहराते देख वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। राहगीर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और आसपास की दुकानों के शटर आनन-फानन में गिर गए। कुछ देर के लिए पूरा करमू चौक दहशत के साये में डूब गया। स्थानीय युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिससे स्थिति और बिगड़ने से बच गई।

​पुलिस की कार्रवाई और फरार हमलावर

​घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुँची। पुलिस के आने की भनक लगते ही हमलावर युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने भीड़ को हटाकर स्थिति को संभाला और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। देर रात तक क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी रही।

​सीसीटीवी से होगी पहचान

​पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत (FIR) दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, सार्वजनिक स्थल पर हथियार लहराने और अशांति फैलाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस स्वतः संज्ञान ले रही है:

Exit mobile version