चक्रधरपुर के डीआरएम अरुण जे राठौर ने टाटानगर स्टेशन निरीक्षण में इंजीनियरिंग विभाग को नए फुटओवर ब्रिज का काम जल्द खत्म करने का आदेश दिया है ताकि एस्केलेटर की सुविधा शुरू हो सके।
डीआरएम ने स्टेशन पर यात्री सुविधा और सुरक्षा संसाधनों की जांच की। डीआरएम ने कहा कि होली को लेकर ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है। इससे आरपीएफ और वाणिज्य अधिकारियों को चाहिए कि यात्रियों को कतार से कोच पर चढाए ताकि सीट कब्जे की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था की जानकारी इंजीनियरिंग विभाग से ली। इधर डीआरएम निरीक्षक को लेकर सभी विभागों के रेल अधिकारी स्टेशन पर मौजूद थे।