Site icon

स्टेशन फुट ओवरब्रिज का काम जल्द करें खत्म: डीआरएम

n59434811817112749772245eec5751ea462de0a27534c4b918d31dce0569264112aac7428be2fe151cfa1a

चक्रधरपुर के डीआरएम अरुण जे राठौर ने टाटानगर स्टेशन निरीक्षण में इंजीनियरिंग विभाग को नए फुटओवर ब्रिज का काम जल्द खत्म करने का आदेश दिया है ताकि एस्केलेटर की सुविधा शुरू हो सके।

डीआरएम ने स्टेशन पर यात्री सुविधा और सुरक्षा संसाधनों की जांच की। डीआरएम ने कहा कि होली को लेकर ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है। इससे आरपीएफ और वाणिज्य अधिकारियों को चाहिए कि यात्रियों को कतार से कोच पर चढाए ताकि सीट कब्जे की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था की जानकारी इंजीनियरिंग विभाग से ली। इधर डीआरएम निरीक्षक को लेकर सभी विभागों के रेल अधिकारी स्टेशन पर मौजूद थे।

Exit mobile version