Site icon

‘नहीं चाहिए 4 करोड़ का घर, छात्रों में बांट दें पूरे पैसे’, जेएमएम सरकार पर क्यों भड़के टाइगर जयराम महतो

झारखंड में छात्रों की छात्रवृत्ति को लेकर जेएलकेएम विधायक टाइगर जयराम महतो ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास मंईयां सम्मान योजना को देने के लिए पैसे हैं तो शिक्षा के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति क्यों नहीं दी जा रही है?

इस दौरान जयराम महतो ने कहा कि उनको मिलने वाले घर को नीलाम कर दिया जाए और जो पैसे मिले उससे छात्रों को छात्रवृत्ति बांट दी जाए।

टाइगर जयराम महतो ने कहा कि उनके मिलने वाले आवास को अगर नीलाम करना चाहें तो कर दें, लेकिन एक शर्त यही हेगी कि नीलामी से जो पैसा मिलेगा वो छात्रों में बांटा जाएगा। इस दौरान उन्होंने सरकार द्रवा छात्रों को छात्रवृत्ति अब तक ना दिए जाने को लेकर सवाल खड़ा किया और कहा कि सरकार को सभी कामों के लिए पैसा मिल जा रहा है, लेकिन छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए फंड क्यों नहीं मिल पा रहा है।

दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार में मंत्री चमरा लिंडा ने कहा था कि छात्रों की छात्रवृत्ति इसलिए रुकी हुई है, क्योंकि केंद्र सरकार से मिलने वाले फंड को अभी तक राज्य सरकार को नहीं दिया गया है। मंत्री के इस बयान पर जयराम महतो ने जवाब दिया। जयराम महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के पास मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के देने के लिए पैसे हैं, तो छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए क्यों नहीं हैं।

बता दें कि मंईयां सम्मान योजना के तहत झारखंड की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिया जाता है। यह योजना झारखंड में चुनावों के दौरान हेमंत सोरेन ने की थी। हेमंत सोरेन ने ऐलान किया था कि उनकी सरकार बनने के बाद महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिया जाएगा। झारखंड में सरकार बनने के बाद से हेमंत सोरेन सरकार महिलाओं को इस योजना का लाभ खातों में पहुंचा रही है। लेकिन छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति ना पहुंचने के कारण सरकार की आलोचना भी हो रही है।

Exit mobile version