Site icon

जेम्को गुरुद्वारा में श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर सजा दीवान, बंटा लंगर

IMG 20240610 WA0024
IMG 20240610 WA0026

जमशेदपुर सिखों के पांचवे गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व पर आज जम्को गुरुद्वारा में श्रद्धा पूर्वक से मनाया गया।
बता दें 8 जून को गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहब का शुभारंभ हुआ था और आज सुबह श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति हुई उसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया।
भाई जसवीर सिंह ने रूहानी कीर्तन से संगत को जोड़ा। उसके बाद अरदास हुई और गुरु का अटूट लंगर बरताया गया सभी समाज के लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया
गुरुद्वारा के बाहर रोड में मीठे पानी की छबील लगाई गई तथा चना प्रसाद वितरित किया गया।

वही गुरुद्वारा नौजवान सभा के मेंबर करनदीप सिंह ने बताया कि गुरु अर्जन देव जी की शहीदी पर्व बड़े ही श्रद्धापूर्वक मनाया गया सिख मर्यादा कहती है कि चढ़दी कला में रहकर जीना है इसलिए चढ़दी कला में प्रकाश पर्व और शहीदी पर्व मनाते हैं।
उन्होंने कहा कि गुरु अर्जन देव जी की शहादत अतुलनीय है. मानवता के सच्चे सेवक, धर्म के रक्षक, शांत और गंभीर स्वभाव के स्वामी गुरु अर्जन देव सेवामान्य लोकनायक थे।

मौके पर जगदीश सिंह, अमनदीप सिंह, जसवीर सिंह, गुरमनप्रीत सिंह, जसवीर सिंह, करनदीप सिंह, सोनू, मोनू वह अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version