Site icon

खबर संकलन कर रहे दिव्यांग पत्रकार के साथ मारपीट कर मोबाइल तोड़ा, थाने में की शिकायत

302cbcdf0a82a2d0bc3b7eee5c518cc2afbc2e05f30c9b791c17c13371aa0093.0

गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया में सरकारी नाले का अतिक्रमण कर कंपनी स्थापित करने की शिकायत पर जांच करने गए अंचल कर्मियों के साथ कंपनी कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया. इस दौरान घटनास्थल पर खबर संकलन कर रहे दिव्यांग पत्रकार जगबंधु महतो के साथ मारपीट भी की गई. मारपीट का आरोप हरिश व संदीप समेत कंपनी के कर्मियों पर लगा है. सभी ने दबंगई से पेश आते हुए जगबंधु का मोबाइल छीन मारपीट कर घायल कर दिया. जगबंधु महतो ने इसकी सूचना गम्हरिया पुलिस को दी. जब तक पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश भाग खड़े हुए.

जगबंधु महतो ने गम्हरिया थानेदार से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक उक्त निर्माणाधीन कंपनी द्वारा सरकारी नाले का अतिक्रमण कर उसे रोक दिया गया है. जिससे नाले के गंदे पानी ग्रामीणों की खेतों में जा रहा है जिससे खेत बंजर हो रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत गम्हरिया सीओ से कर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके आलोक में सीओ ने अंचल अमीन व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा था.

Exit mobile version