जमशेदपुर : झारखण्ड क्षत्रिय संघ के जुगसलाई शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि झारखंड की राजनीति में ढुल्लू महतो को गुजरात का रुपाला बनाने की कोशिश की जा रही है। रूपाला की तरह ढुल्लू महतो भी किसी के मोहरा है। विधायक सरयू राय का विरोध राजनीतिक हो सकता है, लेकिन सरयू राय के बहाने सभी स्वर्णों को निशाना बनाना ढुल्लू की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
ढुल्लू झारखंड के आपराधिक छवि वाले नेता हैं, जिन्हें कोर्ट ने भी गंभीर टिप्पणी की है। जिसमें आश्चर्य जताया है कि ढुल्लू महतो विधानसभा में बैठने के लायक नहीं है। ऐसे में उसे रूपाला बनाकर भाजपा को रसातल में ले जाने की कोशिश की जा रही हैं, जिस तरह से भाजपा का लोकसभा चुनाव में हश्र हुआ हैं, वहीं हाल झारखंड की राजनीति में ढुल्लू महतो के चलते होने वाला है।