Site icon

उप विकास आयुक्त ने किया चाकुलिया प्रखंड में विभिन्न विकास योजनाओं का किया भौतिक निरीक्षण

जमशेदपुर : चाकुलिया प्रखंड के ग्राम पंचायत जुग्गीशोल अंतर्गत ग्राम मुड़ाठाकुरा तथा ग्राम पंचायत भातकुंडा अंतर्गत ग्राम काशियाबेड़ा का भ्रमण कर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र पासवान ने ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री जन मन योजना, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मनरेगा योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि ग्राम पंचायत जुग्गीशोल में प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत अधिकांश आवासों का कार्य लिंटेल लेवल तक पूर्ण हो चुका है। उप विकास आयुक्त ने इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत भात कुंडा अंतर्गत ग्राम काशियाबेड़ा में प्रधानमंत्री जन मन योजना के अधिकांश आवास लिंटेल स्तर से ऊपर उठ चुके हैं। इसे भी शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश पंचायत सचिव एवं आवास योजना के प्रखंड समन्वयक को दिया गया।

इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा अंतर्गत बांस बागवानी एवं मोरिंगा बागवानी परियोजना का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्थल पर साइट इंफॉर्मेशन बोर्ड (CIB) नहीं पाया गया, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल CIB लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, चाकुलिया, संबंधित पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक एवं प्रखंड समन्वयक (आवास योजना-ग्रामीण) उपस्थित थे।

Exit mobile version