बांग्लादेश में पिछले दो वर्षों से हिन्दू समुदाय पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर जमशेदपुर में भी आक्रोश की लहर देखने को मिली. मंगलवार को शहर के विभिन्न हिन्दू संगठनों ने एकजुट होकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
इस आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिन्दू परिषद, पूर्व सैनिक परिषद, महिला संगठन तथा किन्नर समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए. सोनारी के कागलनगर बाजार से लेकर सोनारी एयरपोर्ट तक भव्य मशाल जुलूस निकाला गया और प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की.
प्रदर्शन के दौरान संगठनों ने झारखण्ड में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, अन्यथा विरोध और तेज़ होगा.
शहर में हुए इस शांतिपूर्ण लेकिन तीखे प्रदर्शन में स्थानीय लोगों की भी बड़ी उपस्थिति रही, जिन्होंने एकस्वर में बांग्लादेश में हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ नाराज़गी जताई और सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की.
