Site icon

क्राइम : सिदगोड़ा में युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्या पति नगर रोड नंबर 1 में सोमवार देर रात एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित की पहचान करनदीप सिंह (30) के रूप में हुई है पीड़ित ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि घटना 1 सितम्बर की रात की है.

वह अपने घर के पास खड़ा था, तभी हप्ता रोड और सिंधु रोड निवासी लखन सिंह, आयुष और बाबरी उर्फ भगना वहां पहुंचे. आरोप है कि तीनों ने मिलकर लाठी, रॉड और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से करनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर पर गहरी चोट आई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिर पर कई टांके लगाए करनदीप ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन हो रही ऐसी घटनाएं माहौल खराब कर रही हैं. उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल घायल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

Exit mobile version