Site icon

साकची में मिला मानगो के युवक का शव, एक महीने पहले सऊदी से लौटा था, घर वालों ने जताई हत्या की आशंका

8ecb495c358c092d79e19766f8c73848eee5a05619f857a8ca425103e36b80f3.0
IMG 20230625 WA0000

जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के हाथी घोड़ा मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में मानगो के रहने वाले युवक महफूज आलम वारसी (30) की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की है। किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया। हालांकि परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। (जारी…)

मृतक साउदी में नौकरी करता है। एक महीने पहले ही वह छुट्टी पर घर आया है। उसके पिता की भी तबीयत ठीक नहीं है और वह टीएमएच में इलाजरत है। परिजनों का कहना है कि महफूज आलम मंगलवार की रात अपने पिता को देखने टीएमएच अस्पताल गया था। लेकिन सुबह तक हुआ कर नहीं पहुंचा था। पुलिस ने उन्हें फोन कर बताया कि उसका शव मिला है। एमजीएम पहुंच शव की पहचान की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version