Site icon

कांदरबेड़ा स्वर्णरेखा नदी तट पर मिली अधेड़ महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी

चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा चौक से डोबो जाने वाले मार्ग पर रविवार को गीतिलबेड़ा नदी किनारे एक अधेड़ महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

मृतका की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत नदी में डूबने से हुई होगी. हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी.

पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की है और मृतका की पहचान कराने का प्रयास जारी है. घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के स्पष्ट चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version