Site icon

आदित्यपुर कॉलोनी में एक साथ पहुंचा 4 युवकों का शव, मचा कोहराम, उमड़े लोग

0341613e1f9f93627c4bfb9e8c90de0cc31a0d1602abd95d7412004cba0fa973.0

आदित्यपुर 2 कॉलोनी निवासी चार युवकों के चांडिल एनएच- 33 कंदरबेड़ा में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मंगलवार को शवो का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया. इस बीच 4 शवो के कॉलोनी में पहुंचने पर मातमी सन्नाटा पसर गया।

सोमवार शाम तकरीबन 4:30 बजे रांची- टाटा नेशनल हाईवे- 33 के कंदरबेड़ा में जोरदार सड़क हादसे में आदित्यपुर दो कॉलोनी के चार युवक बाबा आश्रम कॉलोनी निवासी निखिल ,रोड नंबर 17 निवासी संस्कार मिश्रा, रोड नंबर 22 निवासी सूरज कुमार, रोड नंबर 21 निवासी नवनीत शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई थी, घटना के बाद मंगलवार को चारों युवको के शव का जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया, इधर मंगलवार दोपहर आदित्यपुर कॉलोनी में सभी चारों शव के पहुंचने पर हर तरफ चीत्कार मच गया।

Exit mobile version