Site icon

दरभंगा: चर्चित कथावाचक श्रवण दास महाराज गिरफ्तार; शादी का झांसा देकर यौन शोषण और जबरन गर्भपात का आरोप

दरभंगा, बिहार मिथिलांचल के प्रसिद्ध कथावाचक श्रवण दास महाराज को महिला थाना पुलिस ने यौन शोषण, धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात कराने के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना ने न केवल क्षेत्र के धार्मिक हलकों में हलचल मचा दी है, बल्कि आस्था के नाम पर हो रहे खिलवाड़ पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

​मुख्य बिंदु:

​मामले की विस्तार से जानकारी

​श्रवण दास महाराज, जो अपनी कथाओं और प्रवचनों के लिए पूरे मिथिलांचल में जाने जाते थे, पर एक युवती ने विश्वासघात और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने युवती को अपने झांसे में लेकर करीब एक साल तक शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो आरोप है कि महाराज ने बदनामी के डर से उस पर जबरन गर्भपात कराने का दबाव डाला।

​शादी के वीडियो से बढ़ा विवाद

​मामले ने तब नया मोड़ लिया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें श्रवण दास महाराज और पीड़िता शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इसे वैध विवाह मान लिया था, लेकिन बाद में कथावाचक ने इस रिश्ते को सिरे से नकार दिया और युवती को अपनी पत्नी मानने से इनकार कर दिया। इसी धोखे के बाद पीड़िता ने कानूनी रास्ता अपनाया।

​पुलिस की कार्रवाई

​महिला थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक:

  1. ​पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
  2. ​जांच के दौरान मिले अहम साक्ष्यों के आधार पर महाराज को हिरासत में लिया गया।
  3. ​पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Exit mobile version