Site icon

नौकरी के नाम पर शख़्स के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 7.62 लाख रुपये

जमशेदपुर : सोशल मीडिया पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने 7.62 लाख रुपये उड़ा लिए। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको निवासी चंचल सेन को ठगों ने शिकार बनाया है। उनके खाते से अपराधियों ने 7 लाख 62 हजार 128 रुपये की ठगी कर ली। पुलिस के अनुसार, घटना 20 मार्च की है। चंचल सेन का बेंगलुरु में एक्सिस बैंक में खाता है।

20 मार्च को उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि सोशल मीडिया पर पार्ट टाइम जॉब उपलब्ध है। इसके लिए सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम एकाउंट को फॉलो और लाइक करना होगा। इसके बदले में हर दिन दो से तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके बाद एक टास्क के बदले उनके बैंक खाता में 210 रुपये दिया गया। उसके बाद ठग ने चंचल से 2500 रुपये गूगल पे के माध्यम से देने को कहा। जब उसने 2500 रुपये दिया तो चंचल को फिर से टास्क दिया गया। इसके बाद उसके खाते में 3430 रुपये वापस आए। उसके बाद साइबर अपराधियों ने टास्क देने के नाम पर चंचल से 7 लाख 62 128 रुपये नौ बार में अपने खाते में मंगवाए, लेकिन उसके बाद न तो उसे टास्क दिया गया और न ही रुपये ही बढ़ाकर लौटाए।

Exit mobile version