Site icon

सायबर ठग अब पेटीएम के जरिये कर रहे ठगी, 5 ठग गिरफ्तार

जामताड़ा : जामताड़ा का ठग गैंग हर दिन ठगने का नया आईडिया इजाद करता है। जामताड़ा के एक ऐसे ही ठग गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है, जो पेटीएम के नाम पर कई लोगों को चूना लगा चुका था। ये शातिर गैंग पेटीएम के सर्च कॉलम में फर्जी नंबर डालकर डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखने वाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस ने इस मामले में 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीताकाटा गांव और नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहलीडीह गांव में छापेमारी कर इन ठगों को पकड़ा गया है।

पकड़े गए अपराधियों के नाम विशाल दास, शरद दास, राजेश दास, सचिन दास, और रोहित दास हैं। वहीं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीताकाटा गांव से कुंदन दास को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि जामताड़ा का शातिर सायबर गैंग पूरे देश में ठगी की वारदात को अंजाम देता है। अलग-अलग तरीकों से अब तक हजारों लोगों को जिले के ऐसे गैंग ने चूना लगाया है। देश का शायद ही कोई कोना होगा, जहां इन शातिरों ने अपनी वारदात से लोगों को चूना ना लगाया हो।

Exit mobile version