Site icon

मरीजों की सुविधा के लिए बर्न वार्ड में लगाए गए पर्दे

494e41b3609018a2c60f8bd9bb5531101af29176eec5fe50a6eb44150b842702.0

जमशेदपुर : एमजीएम के पीजी बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद 20 बेड के बर्न वार्ड में लगातार सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। वार्ड के हरेक बेड को पर्दा लगाकर घेर दिया गया है, ताकि मरीज को सहूलियत हो सके। इससे मरीजों की प्राइवेसी भी बनी रहती है। पर्दा एक तरह का केबिन है, जहां बेड के अलावा एक टेबुल भी दिया गया है। वहीं जिन मरीजों को मच्छरदानी की जरूरत होती है, उन्हें मच्छरदानी भी उपलब्ध कराई जा रही है। वार्ड में पहले से एसी लगा हुआ है और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पुराने बर्न वार्ड में हरेक बेड पर पर्दा नहीं लगा था। इस कारण मरीजों की प्राइवेसी नहीं रहती है। एचओडी डॉ. ललित मिंज ने बताया कि वार्ड में लगातार सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। कई योजनाओं का प्रस्ताव बना कर भेजा गया है।

Exit mobile version