जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल ऑडिटोरियम में ‘झारखंड चंद्रवंशी सभा, जमशेदपुर’ द्वारा चंद्रवंशी एकता सह वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए, जहाँ समाज की एकजुटता और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी विधानसभा की विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू उपस्थित थीं। वहीं, विशिष्ट अतिथियों में:
- श्री सरजू राय, विधायक (पश्चिम विधानसभा)
- संजीव कुमार, सांसद प्रतिनिधि
- राजन कुमार, थाना प्रभारी (साइबर क्राइम, बिस्टुपुर)
- वीरेंद्र सिंह, प्रोपराइटर (शिवम कंस्ट्रक्शन)
- बिहार से आए विशेष अतिथि: विद्यापति चंद्रवंशी, रवि वात्सायन, सुबोध कुमार और पिंटू कुमार चंद्रवंशी।
सम्मान और सांस्कृतिक झलक
उत्सव के दौरान समाज के बच्चों और कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना आर्थिक और सक्रिय सहयोग देने वाले आजीवन सदस्यों को समाज की ओर से अंग वस्त्र और भगवान जरासंध जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
‘चंद्रवंशी एकता रथ’ से पूरे झारखंड को जोड़ने का लक्ष्य
समाज के प्रधान सचिव राजकुमार चंद्रवंशी, अध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी और संगठन मंत्री आनंद प्रसाद ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि समाज की मजबूती के लिए एकता अनिवार्य है। उन्होंने बताया:
”साल 2025 में पूर्वी सिंहभूम से चंद्रवंशी एकता रथ निकालकर समाज को जोड़ने की जो शुरुआत हुई थी, उसे अब पूरे झारखंड में विस्तार दिया जाएगा। हमारा लक्ष्य राज्य के हर चंद्रवंशी परिवार को एक बैनर तले लाना है।”
इनकी रही सक्रिय भूमिका
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में शिवपूजन सिंह, सुरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, अशोक सिंह, शंकर सिंह, राजेश वर्मा, सुनील सिंह, राम नारायण सिंह और आयुष कुमार सहित कार्यकारिणी के तमाम सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में प्रेस, मीडिया और आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।

