Site icon

समीर मोहंती के पक्ष में खुलकर उतरे कांग्रेसी

n6089320181715785720332208c0d0726abaa6c7f28fecd67252555699e2c292c8ae680cba42a21f0e9dea3

कदमा स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया.बैठक इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार समीर मोहंती की जीत के लिए चुनावी रणनीति तय की गयी. तय हुआ कि समीर मोहंती के समर्थन में आगे बढ़कर चुनाव प्रचार किया जायेगा और उनकी जीत सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में उम्मीदवार समीर कुमार मोहंती भी पहुंचे. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान समीर मोहंती ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ प्रत्याशी को जीताने का नहीं, बल्कि संविधान और लोकसभा को बचाने का है. बैठक में संजय शर्मा, बबुआ झा, ईश्वर सिंह, अखिलेश सिंह, प्रभात ठाकुर, पप्पू सिंह, संजय तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.

Exit mobile version