Site icon

पश्चिम बंगाल में नहीं हुआ कांग्रेस-TMC का गठबंधन, आज रैली में सभी 42 उम्मीदवारों की घोषणा करेंगी ममता बनर्जी

n590280398171005091128239f009231176f5b3f051069aa9c1a995fdb3a09b4eaa2edb58b2c7dc99dbb1eb

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं. उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब तृणमूल कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रही है.

पार्टी अध्यक्ष और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 42 संसदीय क्षेत्रों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा करेंगी.

जानकारी के मुताबिक रविवार को राजधानी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक जनसभा के दौरान सीएम ममता बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगी. इससे साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी का गठबंधन पर बात नहीं बन सकी है. जिसके बाद अब टीएमसी अकेले चुनावी मैदान में उतरने जा रही है.

Exit mobile version