पोटका (पूर्वी सिंहभूम): झारखंड के सांस्कृतिक पर्व मकर संक्रांति (टुसू) के अवसर पर पोटका प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले मेलों में बड़े पैमाने पर होने वाले ‘हब्बा-डब्बा’ (जुआ) के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव जयराम हंसदा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पोटका थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर इन अवैध गतिविधियों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
इन गांवों में जुए का सबसे अधिक खतरा
ज्ञापन में स्पष्ट रूप से उन क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है जहाँ मेलों की आड़ में जुआ सिंडिकेट सक्रिय रहता है:
- तिलाई टांड़ और शोहदा
- मानपुर और शर्मांडा
- बांसिला और तूरी
- बालीडीह, बालीजुड़ी और टंगरसाई
बर्बाद हो रहे हैं मध्यम वर्गीय और मजदूर परिवार
जयराम हंसदा ने चिंता जताते हुए कहा कि पोटका एक ग्रामीण और मजदूर बहुल क्षेत्र है। यहाँ के लोग दिन भर कड़ी मेहनत कर पैसे कमाते हैं, लेकिन मकर पर्व के दौरान लगने वाले मेलों में ‘हब्बा-डब्बा’ के जाल में फंसकर अपनी जमापूंजी गंवा देते हैं।
”जुआ न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाता है, बल्कि इससे परिवारों में कलह और अपराध को बढ़ावा मिलता है। मध्यम वर्गीय परिवारों को इस दलदल से बचाना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।” — जयराम हंसदा, सचिव, जिला कांग्रेस
प्रशासनिक रुख और प्रतिनिधिमंडल
थाना प्रभारी ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, ग्रामीणों का मानना है कि प्रभावी प्रतिबंध के लिए प्रशासन को मेलों के दौरान विशेष पुलिस गश्त और सख्त निगरानी सुनिश्चित करनी होगी।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शामिल थे:
- सौरव चटर्जी
- आनंद पाल
- लालटू दास
- लासा मुर्मू
