Site icon

शोक समाचार: सुविख्यात ढोलक वादक रमेश दास का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर

जमशेदपुर: देश के प्रतिष्ठित ढोलक वादक और संगीत जगत के अनमोल रत्न रमेश दास अब हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार की देर रात टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से संगीत प्रेमियों और कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

कैंसर से लंबी जंग

​रमेश दास पिछले डेढ़ वर्ष से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। हाल ही में उनकी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें TMH के CCU में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के अनुसार, उनके लिवर और फेफड़ों सहित पूरे शरीर में पानी भर गया था, जिसके चलते स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो सका।

संगीत का शानदार सफर

​रमेश दास जी ने अपनी थाप से देश के कई दिग्गज कलाकारों के साथ संगत की थी।

अंतिम विदाई

​वर्तमान में उनका पार्थिव शरीर TMH के शीतगृह (Morgue) में रखा गया है।

​उनके आवास पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। संगीत जगत ने एक ऐसे कलाकार को खो दिया है जिसकी कमी सदैव महसूस की जाएगी।

Exit mobile version