Site icon

बागबेड़ा : जान से मारने और जमीन हड़पने के मामले में एसएसपी से की गई शिकायत

IMG 20230926 WA0003

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना अंतर्गत गाराबासा निवासी अजीत सिंह चंद्रवंशी की पत्नी सुमन देवी ने रास बिहारी रवानी उर्फ साधु जी के खिलाफ जान से मारने एवं घर हड़पने की लिखित शिकायत एसएसपी से की। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पहले बागबेड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन उनलोगों के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कि गयी। (जारी…)

क्या है मामला :

बताया जा रहा है कि अजीत सिंह द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व रास बिहारी से 250000/- रुपये में खटाल की खाली जमीन खरीद कर उसमें घर बना कर रह रहे हैं, किन्तु अब उन लोगों के द्वारा आये दिन गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की और बच्चों को उठा लेने की धमकी दी जा रही है। रास बिहारी और उनके परिवार अब उनके घर को हड़पना चाहती है।

सुमन देवी ने अपने शिकायत में यह भी उल्लेख की है कि रास बिहारी और उनके परिवार पर पहले से ही आपराधिक मामले हैं और वह लोग जेल से सजा भी काट कर आएं हैं। जिसकी वजह से पूरा परिवार डरा सहमा है। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि इस पर त्वरित कार्यवाही की जाए क्योंकि रास बिहारी का परिवार बहुत बड़ा है और वह लोग कभी भी हमला कर सकते हैं और उनसे लड़ पाना इनके परिवार की वश की बात नहीं है।

Exit mobile version