Site icon

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सीआईआई-यंग इंडियंस ने बाइक रैली का किया आयोजन

IMG 20250105 WA0010
IMG 20250105 WA0012

जमशेदपुर : सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सीआईआई-यंग इंडियंस ने रविवार को स्टील सिटी में बाइक रैली का आयोजन किया। बाइक रैली को भारी समर्थन मिला और इसे टाटा स्टील के चीफ सेफ्टी नीरज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतिभागियों में जोड़ी राइडर्स क्लब, रोड मेल्टर्स, रॉयल किंग्स मोटरसाइकिल क्लब, सिविल डिफेंस, एसई रेलवे के सदस्य और एक्सआईटीई गहमरिया के छात्र शामिल थे।

इस अवसर पर वाईआई जमशेदपुर के चेयरमैन कौशिक मोदी, को-चेयर श्रुति झुनझुनवाला, रोड सेफ्टी चेयर साक्षी अग्रवाल, को-चेयर बवनीत और सिद्धार्थ अग्रवाल अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थे।
सुबह करीब 8 बजे सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के सामने से हरी झंडी दिखाने के बाद 9 किलोमीटर लंबी बाइक रैली सर्किट हाउस एरिया गोल चक्कर के चक्कर लगाकर बिष्टुपुर गोल चक्कर की ओर बाएं मुड़ी और बाद में वोल्टास बिल्डिंग सर्किल में चली गई, जुबली पार्क गोल चक्कर से होते हुए सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के पास समापन बिंदु पर पहुँचे। बाइक रैली एक बड़ी सफलता थी। उत्साही बाइकर्स ने रैली का आनंद लिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने और हमारी सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित बनाने के लिए किया जा रहा था।
मौके पर मौजूद वाईआई के एक अधिकारी ने कहा प्रतिभागी अपनी बाइक के साथ सभी आवश्यक सुरक्षा गियर – हेलमेट, घुटने के पैड आदि के साथ तैयार होकर आए थे। इस बाइक रैली के लिए पंजीकरण निःशुल्क था।

Exit mobile version