Site icon

मुख्यमंत्री एसडीओ का पदस्थापन करें : सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर: समाजवादी चिंतक एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि धालभूम अनुमंडल के एसडीओ का पदस्थापन शीघ्र करें।
सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि पिछले छह महीने से ज्यादा समय हो गया है और यहां पद रिक्त है और कार्यपालक दंडाधिकारी ही प्रभारी के तौर पर काम कर रहे हैं।


कार्यपालक दंडाधिकारी पर एसडीओ के साथ-साथ अन्य विभागों की भी जिम्मेदारी है और ऐसे में शहर के लोगों, पक्षकारों तथा वकीलों का काम प्रभावित हो रहा है।
कानून व्यवस्था के साथ ही अन्य जरूरी मसले हैं और जमशेदपुर जैसे बड़े शहर के मद्देनजर पूर्णकालिक एसडीओ का होना नितांत आवश्यक है। पूर्णकालिक एसडीओ नहीं होने के कारण उनके न्यायालय का काम भी प्रभावित हो रहा है।
वहीं वकील सुधीर कुमार पप्पू ने सिविल कोर्ट की तरह कार्यपालक न्यायालयों में भी ऑनलाइन व्यवस्था की वकालत की है और वकीलों को इससे जोड़ने की जरूरत पर भी बल दिया है। ऑनलाइन होने से दिन प्रतिदिन की कार्य पक्षकार एवं अधिवक्ता को जानकारी मिलते रहने से किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी
जिससे वकील सुगमता पूर्वक न्यायालय के कामकाज में अपनी सहभागिता दे सकें। माननीय उपायुक्त महोदय से अपील है कि जिला व्यवहार न्यायालय में ही अनुमंडल दंडाधिकारी का न्यायालय सुचारू रूप होने की व्यवस्था की जाए जिससे पक्षकार एवं वकील को काफी राहत मिलेगी

Exit mobile version