Site icon

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को दिया नियुक्ति पत्र

IMG 20240928 WA0012
IMG 20240928 WA0011

कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कुछ प्रशिक्षण अधिकारियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया. नियुक्ति पत्र मिलने से सभी प्रशिक्षण अधिकारी खुश दिखाई दे रहे थे. नवचयनित 444 प्रशिक्षण अधिकारियों में कृषि पदाधिकारी समेत कई पदों पर झारखंड गठन के बाद पहली बार नियुक्ति हुई है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल में विभिन्न विभागों में हजारों युवाओं की नियुक्ति की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 5403 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों एवं 539 लैब सहायकों की नियुक्ति की गई है. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में सीएमके अलावे मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल भी हमलोग यहां जुटे थे.500से ऊपर लोगों को नियुक्तियां मिली. आज फिर यहां जुटे हैं. आज भी नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. आज बहुत खुशी का दिन है. मुख्यमंत्री ने सबको बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा आज हुनरमंद होना बहुत जरुरी है. वक्त की गति बढ़ गई है.

Exit mobile version