Site icon

चक्रधरपुर रेल मंडल को मिला ओवर ऑल दक्षता पुरस्कार, अस्पताल को भी कार्य कुशलता का अवार्ड

IMG 20240210 WA0011

कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के कोलकाता में 09 फरवरी 2024 को आयोजित 68वां रेलवे सप्ताह में 89 रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर ओवर ऑल इफिसियेंसी के लिए चक्रधरपुर मंडल को समग्र दक्षता की शील्ड प्रदान की गई। अन्य श्रेणियों में दक्षता शील्ड भी विभिन्न प्रभागों, कार्यशालाओं और स्टेशनों को दी गयी। रांची स्टेशन को बेस्ट केप्ट स्टेशन चुना गया है।

कलामंदिर सभागार, कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में ओवर ऑल इफिसियेंसी शिल्ड रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने चक्रधरपुर डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ को दिया। यह सर्वोच्च सम्मान उस मंडल को मिलता है, जो यांत्रिक, अभियंत्रण, स्वास्थ्य, मॉडल कॉलोनी, सामग्री प्रबंधन, सर्वोत्तम निर्माण क्षेत्र इकाइ, परिचालन, टर्मिनल प्रबंधन समेत सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करता है। वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे का सर्वोच्च हेल्थ केयर शिल्ड चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्रा को प्रदान किया गया।

Exit mobile version