Site icon

आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज

suicides

राँची:- लोअर बाजार थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती हामिद स्ट्रीट निवासी मो फिरोज अख्तर (56 वर्ष) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में लोअर बाजार पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया है.यह केस मो इमरोज की शिकायत पर दर्ज किया गया है.

मो फिरोज अख्तर को आत्महत्या के लिए उकसाने और दबाव देने का आरोप मृतक के बड़े पुत्र और बहू पर लगाया गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार मो फिरोज अख्तर ने 13 अप्रैल 2024 की सुबह घर में रखी बैट्री का पानी और चूहा मारने की दवा खा ली थी. इस कारण उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शिकायतकर्ता के अनुसार मृतक का बड़ा पुत्र अपनी पत्नी के साथ मिलकर हमेशा पिता के साथ संपत्ति बंटवारे को लेकर लड़ाई-झगड़ा करते थे. इस कारण मो फिरोज अख्तर हमेशा परेशान रहते थे. इसे लेकर मृतक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था.

Exit mobile version