जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर 7, हरिमंदिर रोड निवासी हरविंदर कौर ने सोमवार को अपने संबंधियों के साथ एसपी ऑफिस पहुंच कर रविवार को अपने बेटे रितिक सिंह के साथ हुई मारपीट एवं बाद में इसकी शिकायत करने सिदगोड़ा थाना पहुंचने पर थाना परिसर में ही खुद एवं अपने साथ गई अन्य संबंधी महिलाओं के साथ हुई मारपीट की एसपी ऑफिस पहुंच कर शिकायत की. एसपी ऑफिस से उन्हें दोषियों के खिलाफ अवश्य कार्रवाई किये जाने का आश्वासन मिला है.
बता दें कि हरविंदर कौर के परिवार का विक्की सिंह के साथ पुराना विवाद चला आ रहा है. दोनों परिवारों के विवाद में पहले हुई मारपीट के सिलसिले में हरविंदर कौर के परिजन अभी जेल में बंद हैं, लेकिन इस बीच परिवार की महिलाएं व बच्चे दूसरे पक्ष की धमकियों और गाली-गलौज से परेशान एवं डरे हुए हैं. हरविंदर कौर ने बताया कि रविवार को उनका बेटा सब्जी लाने के लिए बारीडीह बाजार गया था, किन्तु न्यू बारीडीह पेट्रोल पंप के पास विक्की सिंह, मोहित सिंह, मनु सिंह, रोहित सिंह, विशु सिंह, आकाश सिंह एवं उनके अन्य साथियों ने उसे घेर कर पीट दिया. यही नहीं, उन्होंने रितिक के सिर पर बीयर की बोतल मार कर फोड़ दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसके सिर से रक्तस्राव होने लगा. परिवार वालों को पता चलने पर वे उसे वहां से उठा कर इलाज के लिए टीएमएच ले गये.
बाद में परिवार की महिलाओं ने सिदगोड़ा थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की. लेकिन वहां से लौटते वक्त थाना परिसर में ही दूसरे पक्ष की महिलाओं ने पहुंच कर उनके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. उनके अनुसार सिदगोड़ा थाना प्रभारी एवं अन्य थाना कर्मियों ने बीचबचाव कर उन्हें बचाया. उन्होंने कहा कि उनके परिवार का मारपीट करनेवाला जेल में बंद है तथा कोर्ट उसे सजा सुनाएगी, लेकिन उसकी सजा उन्हें क्यों दी जा रही है. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे डर के मारे घर में बंद होकर रह गये हैं. उनका स्कूल जाना भी बंद हो गया है. इसी की शिकायत लेकर वे आज एसपी ऑफिस पहुंची हैं, जहां से उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिला है.