Site icon

बर्मामाइंस के युवक का डैम में डूबने से मौत

e286e4e5648938a8040b54a20d2fbdb2b1a75c1ccc1ee95cf8445ccb286e6a5f.0

जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां गम्हरिया थाना अंतर्गत जिलिंगगोड़ा डैम में डूबने से बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी बी बंशी (18) की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर गम्हारिया पुलिस मौके पर पहुंची और दो घंटे की मेहनत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से बंशी के शव को नदी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया है। मिली जानकारी अनुसार बंशी अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया पर उसे नही बचा पाए।

Exit mobile version