Site icon

जमीन विवाद मामले में भाई ने भाई पर किया हमला, 1 गिरफ्तार, बाकी फरार, जांच में जुटी पुलिस

IMG 20240429 194204
IMG 20240429 194254

जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत गुरुद्वारा रोड निवासी तलविंदर सिंह सोनी पर विगत 25 अप्रैल की रात 10: 21 बजे उनके बड़े भाई हरजीत सिंह कालू, उनकी भाभी, उनकी भतीजी, छोटे भाई और उनकी पत्नी ने हमला कर दिया। जिसके बाद तलविंदर सिंह का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है और बड़े भाई हरजीत सिंह कालू की गिरफ्तारी मनिफिट से हो चुकी है।

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर यह हमला हुआ। जिसमें तलविंदर सिंह को काफी चोटें आई उनकी दाढ़ी नोची गयी, उन्हें तीन टाँके भी लगे है।


हमले की सारी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उक्त आरोपी हरजीत सिंह की गिरफ्तारी सुनिश्चित की एवं बाकियों की तलाश जारी है। इस मामले से तलविंदर सिंह इतने भयभीत हो गए हैं कि मीडिया से भी बात करने में असमर्थता जता रहे हैं। बताया गया है कि यह मानगो गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान प्रह्लाद सिंह जी का परिवार है और भाइयों के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छानबीन चल रही है।

Exit mobile version