आईपीएल-2023 का आज तीसरा दिन है.शुरुआत दो दिन में खेले गए मैचों में देखा गया था कि घर में खेलने वाली टीम ने जीत हासिल की है. राजस्थान रॉयल्स ने हालांकि रविवार को इस क्रम को तोड़ दिया.
उसने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में 72 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया.इस मैच को राजस्थान की आक्रामक बल्लेबाजी और हैदराबाद की तूफानी बल्लेबाजी के लिए बीच का मैच माना जा रहा था जिसमें राजस्थान की बल्लेबाजी जीती. लेकिन राजस्थान के एक गेंदबाज ने उसकी जीत में बड़ा रोल निभाया और हैदराबाद को कमजोर किया. ये गेंदबाज हैं ट्रेंट बोल्ट. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इस मैच में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है और भारत के एक गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया.
बोल्ट ने हैदराबाद के खिलाफ अपने कोटे के चार ओवर फेंके और 21 रन देकर दो विकेट लिए. इस दौरान उनका एक ओवर मेडन रहा. पहले ही ओवर में कर दिया खेल बोल्ट ने राजस्थान को पहले ही ओवर में झटके दे दिए. वो भी एक नहीं दो-दो.
बोल्ट ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को बोल्ड कर दिया. बोल्ट ने यॉर्कर फेंकी जिसे अभिषेक समझ नहीं पाए और गच्चा खा गए. बोल्ट की आउटस्विंग यॉर्कर का अभिषेक के पास कोई जवाब नहीं था. इसके बाद पांचवीं गेंद पर भी बोल्ट ने हैदराबाद को एक और झटका दे दिया.
सामने थे हैदराबाद की बल्लेबाजी की धुरी राहुल त्रिपाठी. बोल्ट ने पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल लैंग्थ फेंकी जिसे त्रिपाठी ने बल्ले के इशारे से थर्डमैन की तरफ खेलना चाहा.लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में गई. वहां खड़े थे जेसन होल्डर जिन्होंने अपने बाईं तरफ डाइव मार शानदार कैच लपका और त्रिपाठी को विदा कर दिया. बोल्ट द्वारा दिए गए इन दो झटकों से हैदराबाद उबर नहीं पाई. पहले ओवर में उसका खाता भी नहीं खुला था और उसने अपने दो विकेट खो दिए थे.
इसी के साथ बोल्ट ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को पीछे छोड़ दिया. बोल्ट आईपीएल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने पहले ओवर में 17 विकेट लिए.
उनसे आगे हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 20 विकेट लिए हैं. प्रवीण के नाम पहले ओवर में कुल 15 विकेट हैं. चहल ने किया ढेर बोल्ट ने शुरुआती ओवर में अपनी टीम को जो सफलता दिलाई थी उसका फायदा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पूरी तरह से उठाया और हैदराबाद मिडिल ओवरों में हैदराबाद के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए साथ ही विकेट भी निकाले. चहल ने अपने कोटे के चार ओवरों में महज 17 रन दिए और चार विकेट लिए. उन्होंने मयंक अग्रवाल, हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी हैरी ब्रूक, आदिल रशीद और कप्तान भुवनेश्वर कुमार को आउट किया. हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 32 रन इम्पैक्ट प्लेयर अब्दुल समद ने बनाए.