Site icon

मानगो के मधुसूदन बिहार के बंद फ्लैट से 75 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद

IMG 20240310 WA0070
IMG 20240310 WA0071

जमशेदपुर : मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत मधुसूदन बिहार सोसाइटी में दो दिन से बंद पड़े फ्लैट नंबर 404 में अकेले रहने वाले 75 वर्षीय पाठक जी का शव बरामद हुआ। सोसाइटी के रहने वाले धर्मेंद्र गुप्ता ने भाजपा नेता विकास सिंह को दूरभाष में बताया कि उनके सोसाइटी के फ्लैट नंबर 404 विगत दो दिन से बंद पड़ा हुआ है।

फ्लैट के सुरक्षाकर्मी का कहना है कि फ्लैट में रहने वाले पाठक जी दो दिन से नजर नहीं आ रहे हैं।दरवाजा पीटने तथा बेल बजने में कुछ आवाज भीतर से नहीं आ रही है। पाठक जी उपरोक्त फ्लैट में अकेले रहते थे, उनका बेटा संजय पाठक अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। सोसायटी के लोगों ने बेटे संजय पाठक से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

सोसाइटी के लोगों ने तब भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी दी सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह ने उलीडीह थाने में मामले की जानकारी देते हुए शव को शीत गृह में रखवाने की बात कही। हालांकि देर शाम पाठक जी के बेटे संजय पाठक से सोसाइटी के लोगों का संपर्क हुआ उन्होंने कल सुबह आने की बात कहीं। सोसाइटी में पहुंचे थाना प्रभारी के द्वारा फ्लैट का ताला तोड़कर शव को कब्जे में लेकर शीतगृह में भेजा गया।

Exit mobile version