Site icon

कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था के तत्वावधान में लगाया गया महारक्त दान शिविर

b97e4662bfd4d6e21b51a3ef9aa408a9e57a8c39ff629c6ac08b0417aa9994b6.0

जमशेदपुर : सिद्धगोड़ा सूर्य मंदिर के सोन मंडप में कोशिश एक मुस्कान संस्था के द्वारा छठा “महारक्तदान” शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ कुल 1234 यूनिट रक्तदान रक्तदाताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह ने किया। इस महारक्तदान शिविर में शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रुप से एसएसपी प्रभात कुमार मौजूद रहें, इस दौरान एसएसपी ने वरिष्ठ समाजसेवी दिग्विजय सिंह को मंच पर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। (जारी…)

रक्तदान शिविर में दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में श्रीराम सैनिकों द्वारा सैकड़ों की संख्या में बढ़चढ़ कर रक्तदान किया गया और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एसएसपी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य शहर के युवाओं को नशाखोरी से दूर कर उनको सही रास्ता दिखाना है। जिसमें शहर के सभी बुद्धिजीवियों से आगे बढ़कर इसमें अपनी भागीदारी देने की अपील की। इसी बीच मंच को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने जिले के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार की कार्यों की सराहना की और कहा कि एसएसपी जिस क्षेत्र में युवाओं के लिए ऐसी मुहिम चलाएंगे वहां मैं हर जगह रोजगार मेला लगाकर उन युवाओं को रोजगार देने का काम करूंगा, ताकि वह अपने गलत रास्ते से हटकर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। (जारी…)

इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. डॉ अंजिला गुप्ता, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघचालक इंदर अग्रवाल, डी बी एम एस के ट्रस्टी चंद्रशेखर , भाजपा नेता राजकुमार सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह, भाजपा नेता चंचल भाटिया, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा, इस्पात मेल के संपादक ब्रजभूषण सिंह, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय खान, समाज सेवी अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी, आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, अप्पू तिवारी, शंभू सिंह, नट्टू झा, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष आर के सिंह, महासचिव गुरमीत सिंह तोते, टिनप्लेट यूनियन के महासचिव मनोज सिंह, विनोद राना, रामबाबू तिवारी, संजीव सिंह, हलधर नारायण साह, आजसू के अध्यक्ष कन्हैया सिंह के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था के संरक्षक शिव शंकर ने किया और उपस्थित लोगों को कोशिश संस्था के प्रयास के बारे में बताया। उपस्थित सभी रक्तदाताओं का उत्साह सीनियर एस पी प्रभात कुमार और प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने अपने मार्गदर्शन से बढ़ाया। अंत में रक्तदान के संयोजक त्रिदेव सिंह से सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल करने में राजेश सिंह ‘बम’, रंजीत सिंह, चंद्रशेखर सिंह, हनी परिहार, पप्पू कुमार, प्रेम झा, रिशव सिंह, पियूष इशू, राकेश गिरी, कुणाल शर्मा, राजा अग्रवाल, गौतम, कम्मे एवम अन्य सदस्यों ने विशेष रूप से प्रयास किया।

Exit mobile version