Site icon

टाइगर क्लब द्वारा संस्थापक निरंजन सिंह की याद में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

जमशेदपुर : टाइगर क्लब द्वारा संस्था के संस्थापक स्व. निरंजन सिंह की याद में आठवीं बार रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर सदर अस्पताल में किया गया।

इस मौके पर संस्था के सदस्यों द्वारा स्व. निरंजन सिंह को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 113 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, साथ ही संस्था के सदस्यों द्वारा लोगों से अपील की गई कि रक्तदान करते रहें, रक्तदान करने से डरें नहीं, क्योंकि रक्तदान ही महादान है जिससे लोगों की जीवन को बचाया जा सकता है तथा रक्तदान करना खुद को भी स्वस्थ रखने के लिए भी बहुत जरूरी है।

इस मौके पर क्लब के सदस्यों के रूप में सौरभ गिरी, रोहित सिंह, विकास यादव, जय तिवारी, निरज दुबे इत्यादि उपस्थित थे।

Exit mobile version