Site icon

भाजयुमो जमशेदपुर द्वारा सेवा पखवाड़ा के निमित्त रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

IMG 20240919 WA0011
IMG 20240919 WA0041

जमशेदपुर : भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “जन्मदिवस” के सुअवसर पर “सेवा पखवाड़ा” के निमित्त केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे देश भर में भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) के द्वारा बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के तत्वधान एवं जिला अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज जमशेदपुर ब्लड बैंक, बिस्टुपुर में सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक भव्य रक्तदान शिविर संपन्न हुआ।

इस शुभ अवसर पर 193 युवा साथियों ने “नर सेवा-नारायण सेवा” एवं “रक्तदान-महादान” के मंत्र को आत्मसात करते हुए काफी उत्साह के साथ भाग लेकर अपना रक्तदान करके मानव हित में अपनी महती भूमिका अदा करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी को उनके जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाइयां दी।

इस शुभ अवसर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री एवं निवर्तमान केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी, पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार, जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष श्री सुधांशु ओझा , पूर्व जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर मिश्रा , अभय सिंह , रामबाबू तिवारी जी, दिनेश कुमार एवं डॉ राजीव कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, शिव शंकर सिंह जी, राजकुमार सिंह जी, श्रीमती बारी मुर्मू, पंकज सिन्हा,विकास सिंह, भाजयुमो कोल्हान प्रमंडल प्रभारी श्री अमिताभ सेनापति जी, तन्मय झा, चंदन चौबे, शैलेश गुप्ता, अभिषेक दे, प्रदीप मुखर्जी, सुमित श्रीवास्तव, चिंटू सिंह, शशांक शेखर, प्रकाश दुबे, राकेश कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, दिवाकर सिंह, सुशील पांडे, विकास सिंह, रितेश सिंह, राज सिंह सहित पार्टी के वरीय नेतागण उपस्थित रहे।

Exit mobile version