Site icon

सरकार बनते ही एक्शन में भाजपा, राजद के इस बड़े चेहरे के खिलाफ नोटिस

n5783249421706498530500ba9654ace473ac5136de478affacae856ecff2445c55fe50d4159ac4a6f58071

बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार बन गई है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद आरजेडी के खिलाफ पहला एक्शन लिया गया है. मामला विधानसभा अध्यक्ष से जुड़ा है. विधानसा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है. (जारी…)

विधानसभ अध्यक्ष को पद से हटाने के लिये बीजेपी के नन्दकिशोर यादव सहित कई अन्य विधायकों ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा है. माना जा रहा है कि इस्तीफा नहीं देने पर अवध बिहारी चौधरी को बहुमत से हटाने को तैयारी की जा रही है. (जारी…)

बिहार में विधानसभा के दलगत स्थिति की बात करें तो एनडीए गठबंधन के पास 128 विधायक हैं तो वहीं विपक्षी महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं. बिहार विधानसभआ के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी हैं जो कि राजद कोटे से हैं. उनके खिलाफ 128 विधायकों के होने से उनका हटना तय माना जा रहा है.

Exit mobile version