Site icon

हजारों की भीड़ और जुलूस के साथ जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भाजपा नेता शिवशंकर सिंह ने किया नामांकन, नामांकन के बाद क्या कहा शिवशंकर ने

Screenshot 2024 1023 170523

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला की स्थिति बनती नजर आ रही है. इस कड़ी में जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर सिंह ने बुधवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया. शिवशंकर सिंह अपने आवास से निकले और पूरी भीड़ के साथ डीसी ऑफिस तक पहुंचे. पहली बार चुनाव लड़ रहे शिवशंकर सिंह भाजपा के ही नेता रहे है. ऐसे में शिवशंकर सिंह को उम्मीद थी कि उनको टिकट मिल जायेगा, लेकिन उनकी जगह भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को टिकट दे दिया. इसके बाद उन्होंने घोषणा की है कि वे आम जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए चुनाव मैदान में है.

शिवशंकर सिंह ने बुधवार को नामांकन करने के लिए निकले तो कई स्थानों पर उनका काफिला निकला. खुली जीप में वे अपने दल बल के साथ पहुंचे. उनका जोरदार अभिनंदन किया गया. काफी संख्या में महिलाओं से लेकर पुरुष तक इसमें शामिल थे. इन लोगों ने जमकर नारेबाजी की और शिवशंकर सिंह के पक्ष में नारेबाजी की. एसडीएम ऑफिस में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. शिवशंकर सिंह ने कहा है कि वे आम जनता के बीच रहेंगे और आम जनता के लिए काम करेंगे. वे करीब 30 साल से जनसेवा करते आये है. इस सेवा को वे अनवरत जारी रखते हुए काम करेंगे.

Exit mobile version