जमशेदपुर : बारिश के बाद जल जमाव से मच्छर जनित बीमारियों के फैलने की आशंका को देखते हुए भाजपा नेता शिव शंकर सिंह द्वारा शहर के अलग अलग जगहों में युद्धस्तर पर फॉगिंग कराया जा रहा है। जनसेवा के इस क्रम में आज जेमको स्थित सादा पहाड़ी मंदिर (हनुमान वाटिका) में करणदीप सिंह जी के आग्रह पर फॉगिंग कराया गया। इससे घातक संक्रामक बीमारियों जैसे की डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के फैलाव के रोकथाम में मदद मिलेगी।
भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने सादा पहाड़ी मंदिर में संक्रामक बीमारियों के रोकथाम के लिए कराया फॉगिंग
