Site icon

बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री मामले पर भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने जिला प्रशासन से की समन्वय स्थापित करने की मांग

IMG 20240926 WA0013

जमशेदपुर : जिला प्रशासन के बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री के 125 से अधिक गोदाम-मकान ध्वस्त करने के निर्देश पर तेज हुए विरोध के स्वर। स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और कारोबारियों ने जिला प्रशासन के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। इस बाबत आज बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री में सभी ने आपस में बातचीत कर विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की।

मौके पर पहुंचे भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने कहा जिला प्रशासन को तत्काल इस मामले में स्थानीय निवासियों और देश-प्रदेश के अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहयोगी व्यापारियों-कारोबारियों से बातचीत करनी चाहिए और इस मसले का प्रभावी हल निकालना चाहिए। बर्मामाइन्स मुखी बस्ती और कैलाश नगर में लोग दशकों पूर्व से निवास करते आ रहे हैं। इस ध्वस्त करने के फैसले से हजारों लोग प्रभावित होंगे। दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे बस्ती के हजारों लोग बेघर हो जायेंगे और गोदाम टूटने से बेरोजगार भी, इसलिए इस मसले का सरल और प्रभावी ढंग से हल हो।

Exit mobile version