Site icon

भाजपा जमशेदपुर जिला अध्यक्ष की कमान संजीव सिन्हा को

जिला भाजपा के नए जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है. कई दशकों से पार्टी की निष्ठापूर्ण सेवा कर रहे संजीव सिन्हा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.

उनके पदभार ग्रहण समारोह में बोकारो के पूर्व विधायक बिरेंची नारायण और जिला प्रभारी मनोज सिंह विशेष रूप से शामिल हुए. संजीव सिन्हा ने लगभग तीन दशकों तक पार्टी के विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. उनके नाम की घोषणा के बाद तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार अभिनंदन किया.

जिला अध्यक्ष पद के लिए करीब 10 नामांकन भरे गए थे. नव नियुक्त अध्यक्ष संजीव सिन्हा ने कहा, “भाजपा में पद नहीं, जिम्मेदारी होती है. सबको साथ लेकर मैं इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा.”

Exit mobile version