Site icon

भाजपा ने जारी की लिस्ट, झारखंड की 11 लोस सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानिये कौन कहां से लड़ेंगे…

61NhcYZYawL. AC UF350350 QL80

बीजेपी लोकसभा उम्मीदवारों की पहले चरण की सूची जारी हुई. 16 राज्य 2 केंद्र शासित प्रदेश की 195 लोकसभा सीटों की घोषणा हुई. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए बताया कि पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. 34 केंद्रीय मंत्री का नाम भी इस लिस्ट में है. 28 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है. 47 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं. 18 अनसूचित जाति के उम्मीदवार हैं. 57 पिछड़ा समाज के लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. झारखंड में 11सीटों की घोषणा हुई.

ये लड़ेंगे चुनाव
राजमहल से ताला मरांडी

दुमका से सुनील सोरेन

गोड्डा से निशिकांत दुबे

कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी

रांची से संजय सेठ

जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो

सिंहभूम से गीता कोड़ा

हजारीबाग से मनीष जायसवाल

पलामू से वीडी राम

खूंटी से अर्जुन मुंडा

लोहरदगा से समीर उरांव

तीन सीटों की नहीं हुई घोषणा
शनिवार को जारी हुई भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट में लोकसभा की तीन सीटों की घोषणा नहीं हुई है. इन तीन सीटों में धनबाद, चतरा और गिरिडीह सीटें शामिल हैं. भाजपा और आजसू के बीच तासमेल पर बातचीत जारी है. इस वजह से इन तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गयी है.

Exit mobile version