Site icon

बिरसानगर : छेड़खानी की शिकायत करने पर पति पत्नी ने मिलकर युवती और उसके भाइयों को मारकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

8e0656a8a123481bfadc06b9dc4d69a3fe4a15c4acede3dbf871fdf745955d4e.0

जमशेदपुर : बिरसानगर ज़ोन नंबर आठ में एक युवती के साथ हो रहे छेड़खानी कों रोकने का प्रयास दो भाई को मंहगा पड़ा। जब छेड़खानी करने वाले व्यक्ति एवं उनकी पत्नी ने मिलकर सभी की बेधड़क पिटाई कर डाली। आनन फानन में सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल पहँचाया गया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

घायल भाई के अनुसार उनके घर के पास राजेश नामक व्यक्ति निवास करता है और उसी के द्वारा उसके बहन के साथ रोजाना छेड़खानी की जाती थी। युवती ने राजेश के पत्नी को इसकी शिकायत की, तब राजेश की पत्नी ने युवती की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच युवती के दोनों भाइयों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया बीच में राजेश भी आ गया और उसने भी दोनों भाइयों की बेधड़क पिटाई कर डाली।

आनन फानन मे सभी घायलों कों परिजनों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहँचाया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है। वहीँ घायलों ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय थाने मे भी की है, जिसपर पुलिस जाँच कर रही है।

Exit mobile version