कोवाली/जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया है। कोवाली थाना क्षेत्र के ढेंगमा साप्ताहिक हाट से चोरी हुए चार महीने के मासूम बच्चे को पुलिस ने महज 14 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। सोमवार को जब पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता की गोद में सौंपा, तो पूरे माहौल में खुशी की लहर दौड़ गई।
भीड़भाड़ वाले हाट से गायब हुआ था मासूम
घटना के अनुसार, बच्चा अपने माता-पिता के साथ ढेंगमा साप्ताहिक हाट गया था। खरीदारी के दौरान मौका पाकर अज्ञात चोरों ने बच्चे को गायब कर दिया। बच्चे के अचानक लापता होने से परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कोवाली थाना को दी।
पुलिस की ‘स्पेशल ऑपरेशन’ और बरामदगी
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने इन चरणों में कार्रवाई की:
घेराबंदी: जिले के सभी निकास द्वारों पर तत्काल चेकिंग शुरू की गई।
तकनीकी जांच: आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले गए और मोबाइल लोकेशन का सहारा लिया गया।
छापेमारी: संदिग्ध ठिकानों पर दी गई दबिश के बाद पुलिस बच्चे तक पहुँचने में सफल रही।
परिजनों ने जताया आभार
अपने कलेजे के टुकड़े को वापस पाकर माता-पिता की आँखों से खुशी के आँसू छलक पड़े। उन्होंने जमशेदपुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “पुलिस की तत्परता ने हमारे घर का चिराग बुझने से बचा लिया। अगर कार्रवाई में देरी होती, तो शायद हम अपने बच्चे को कभी नहीं देख पाते।”
दोषियों पर शिकंजा
पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बच्चे की चोरी में शामिल संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
”यह जमशेदपुर पुलिस की सजगता का परिणाम है। हमारी प्राथमिकता बच्चे को सुरक्षित बचाना था, जिसमें टीम ने बेहतरीन समन्वय दिखाया। नागरिकों की सुरक्षा ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।” — वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी
