जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस की रात जहाँ पूरा शहर जश्न में डूबा था, वहीं आज़ादनगर पुलिस की मुस्तैदी ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे अपराधी के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने कपाली निवासी एक शातिर आरोपी को लोडेड पिस्टल और धारदार चाकू के साथ धर दबोचा है।
क्या है पूरा घटनाक्रम?
मामला 26 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे का है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रोड नंबर-01 के पास एक सनकी अपराधी पिस्टल लहराकर राहगीरों को डरा रहा है और उनसे पैसे लूटने की कोशिश कर रहा है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (पटमदा) के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। कपाली रोड नंबर-14 की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। पुलिस वाहन को देखते ही एक संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
बरामदगी और आरोपी की पहचान
पकड़े गए आरोपी की पहचान आरिफ अंसारी (35 वर्ष), पिता स्वर्गीय शोहराब अंसारी, निवासी रहमत नगर (कपाली) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस भी दंग रह गई जब उसके पास से हथियार बरामद हुए:
- पिस्टल: लोहे का एक पिस्टल, जिस पर ‘MADE IN USA’ अंकित है।
- चाकू: एक बेहद ही धारदार लोहे का चाकू।
कार्रवाई में शामिल जांबाज टीम
इस सफल ऑपरेशन में पुलिस उपाधीक्षक बचनदेव कुजूर और थाना प्रभारी चंदन कुमार के साथ पु.अ.नि. दीपक कुमार रोशन, मनीष कुमार राय, हवलदार संजय उरांव और राम किशोर ने मुख्य भूमिका निभाई।
जनता ने किया स्वागत
आज़ादनगर और कपाली क्षेत्र में आरिफ के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जमशेदपुर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।
