पुणे/बारामती: महाराष्ट्र की राजनीति से आज एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता अजित पवार का एक विमान हादसे में निधन हो गया है। यह हादसा बुधवार सुबह करीब 8:45 बजे उस समय हुआ जब उनका विमान बारामती में लैंडिंग की कोशिश कर रहा था।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, अजित पवार मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे। वे आगामी जिला परिषद चुनावों के मद्देनजर बारामती में चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे।
- लैंडिंग के वक्त संतुलन बिगड़ा: बारामती हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान अनियंत्रित हो गया।
- खेत में गिरा विमान: विमान रनवे से भटक कर पास के एक खेत में जा गिरा।
- भीषण आग: जमीन से टकराते ही विमान में जोरदार धमाका हुआ और वह आग के गोलों में तब्दील हो गया।
राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुँच गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि राहत कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी। विमान में डिप्टी सीएम के साथ उनके सुरक्षाकर्मी और पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे। खबरों के मुताबिक, इस दुखद हादसे में अजित पवार समेत तीन अन्य लोगों की जान चली गई है।
राजनीतिक शोक की लहर
अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति का एक बड़ा चेहरा थे। वे वर्तमान में राज्य के 8वें उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थे। हादसे की खबर मिलते ही सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार समेत परिवार के अन्य सदस्य बारामती के लिए रवाना हो गए हैं। पूरे महाराष्ट्र में इस घटना के बाद शोक की लहर है।
अधिकारी का बयान: “विमान (Lear Jet 45) मुंबई से बारामती आ रहा था। लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी या संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”

