Site icon

जमशेदपुर में पकड़ी गई ड्रग्स की बड़ी खेप, एक घर में छिपाकर रखा गया था 70 किलो गांजा

n60655087417150853654193c9859062dc21861f377cb0f036c70becb065515d3b955924b29bcb6465afcc1

जमशेदपुर में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. शहर मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झारखंड और बंगाल की सीमा पर स्थित भांडोसोल गांव से एक घर में रखा चार बोरा गांजा पुलिस ने बरामद किया है. जिस मकान से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है वो मकान टिका राम नाम के शख्स का है. सारा गांजा चार बोरों में 32 पैकेट बनाकर रखा गया था रिपोर्ट के मुताबिक ये गांजा ओड़िसा से लाया गया था.

चुनाव की वजह से राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. यही वजह है कि आरोपी इस गांजे को खपा नहीं पाए थे. पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी की चाकूलिया के एक गांव में एक घर में काफ़ी तादाद मे गांजा रखा है जिसको बेचा जाना है. इस मामले में गिरफ्तारी भी हुई है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने टिका राम के घर छापा मारी जिसके बाद वहां से भारी मात्रा मे गांजा बरामद किया गया है.

वहीं गांजा पकड़े जाने के बाद जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले को नशा मुक्त किया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चाकूलिया में टिका राम सोरेन के घर छापामारी की तो वहां से 66 kg से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है.

Exit mobile version