Site icon

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन

n4926918321682254435974a8eec0d49f5aa5b19651008914ea4d21c00bd378e9468c836c1f87f125c00014

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छिड़े सियासी संग्राम के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका तब लगा जब पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली.

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी, पार्टी के सीनियर नेता हरीश खुराना सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

छला हुआ महसूस कर रहे थे नेता

वीरेंद्र सचदेवा ने आप नेताओं को भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया और कहा कि यह सभी नेता दिल्ली की जनता की तरह ही अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे थे. दिल्ली सरकार झूठ के बल पर सत्ता में आई है और आज पार्टी से लगातार भ्रष्टाचार और घोटाले के मामले उजागर हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी इनके भ्रष्टाचार के खिलाफ तब तक लड़ाई लड़ती रहेगी जब तक दिल्ली से भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता. इस मौके पर मौजूद रहे सांसद मनोज तिवारी ने भी पटका पहना कर कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए भारतीय जनता पार्टी राजधानी के लोगों के सपनों की तरह दिल्ली को बनाने का काम करती रहेगी.

मेयर चुनाव से ठीक पहले बदलाव

26 अप्रैल को एक बार फिर से दिल्ली में मेयर चुनाव होना तय है. इसके पहले भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी मुख्य रूप से आमने-सामने हैं. इन दोनों पार्टियों में छिड़े सियासी संग्राम के बीच जहां आम आदमी पार्टी आंकड़ों में काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. वहीं बीजेपी की तरफ से मेयर उम्मीदवार ने भी चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने का ऐलान किया है. ऐसी स्थिति में चुनाव से ठीक पहले सैकड़ों कार्यकर्ताओं का भारतीय जनता पार्टी में जाना भले ही आंकड़ों से आम आदमी पार्टी को प्रभावित करने वाला ना हो लेकिन बीजेपी का मनोबल ऊंचा करने वाला होगा.

Exit mobile version