जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान दाईगुट्टू इलाके में अवैध कारोबार पर दबिश दी गई है। इस क्षेत्र के करमू चौक में लगातार अवैध रूप से शराब की बिक्री होती थी इससे लोगों के परिवार उजड़ रहे थे। इसकी शिकायत लोगों ने मानगो पुलिस से की। उसके बाद मंगलवार की रात मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने करमू चौक पर दबिश दी। यहां के चार शराब अड्डों पर छापेमारी कर वहां जितने भी लोग मिले उन पर कार्रवाई की गयी। इससे पहले दोपहर में पुलिस की टीम ने फॉरेस्ट एरिया में छापेमारी के दौरान पूरे इलाके को घेर लिया गया था लेकिन फिर भी नशेड़ी दीवार कूद कर भागने में सफल रहे। फॉरेस्ट और दाईगुट्टू के कुछ इलाकों में लगातार ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है। अवैध रूप से इस इलाके में नशे का कारोबार होता है। (जारी…)
कुछ शराब भट्ठियां ऐसी है जहां पैसे कम कर लौटने वालों को शराब पिलाकर ठग लिया जाता है। उनके पैसे ऐंठ लिए जाते हैं। उनके सामानों को चुरा लिया जाता है। लेकिन नशे में होने के कारण लोगों के द्वारा कोई शिकायत नहीं की जाती है। यह आमतौर पर करमू चौक में होता है। करमू चौक के इलाके को अवैध शराब के कारोबारी ने अपना अड्डा बना लिया है। मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि इस करमू चौक में अब लगातार छापेमारी की जाएगी और जो भी व्यक्ति शराब पीने के लिए आएगा उसे पर भी कार्रवाई होगी। दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में अवैध कारोबारी पर कार्रवाई करने का काम आबकारी विभाग का है लेकिन आबकारी विभाग के द्वारा यहां कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, बल्कि विभाग के कुछ लोग यहां आकर पैसे लेकर चले जाते हैं। यहां स्थानीय लोगों की भी शिकायत है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर इस क्षेत्र में विशेष रूप से करमू चौक में अवैध कारोबार शराब की भठियों को बंद करें, जिससे कि यहां के लोगों की जिंदगी सुरक्षित रह सके।