Site icon

जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: झाड़ियों में बैठकर ठगी कर रहे तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा: नारायणपुर थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा पुलिस ने एक बार फिर कड़ा प्रहार किया है। साइबर अपराध थाना की पुलिस ने एक विशेष छापेमारी अभियान चलाकर तीन शातिर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ये अपराधी ‘फोन पे’ (PhonePe) के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे थे।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

​पुलिस अधीक्षक (SP) राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को कशियाटांड़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के आगे सिनबार की झाड़ियों में कुछ संदिग्धों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

  1. हातिम अंसारी (मुख्य आरोपी, पूर्व में भी 2018 में जेल जा चुका है)
  2. बिनोद मंडल
  3. नजरूद्दीन अंसारी

बरामदगी और कार्यशैली

​पुलिस ने मौके से अपराध में इस्तेमाल किए जा रहे निम्नलिखित उपकरण बरामद किए हैं:

​पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे PhonePe के फर्जी अधिकारी बनकर या कैशबैक और केवाईसी (KYC) अपडेट के नाम पर लोगों को झांसा देते थे और उनके खातों से पैसे उड़ा लेते थे।

पुलिस की अपील और आगे की जांच

​SP राजकुमार मेहता ने बताया कि हातिम अंसारी एक आदतन अपराधी है। पुलिस अब इन तीनों के मोबाइल डेटा और कॉल रिकॉर्ड्स के जरिए उनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है ताकि उनके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों को भी दबोचा जा सके।

Exit mobile version