Site icon

जमशेदपुर: न्यू सन मून स्टार क्लब के भव्य पूजा पंडाल का भूमि पूजन संपन्न, बंगाल के कारीगर गढ़ रहे हैं माँ की प्रतिमा

जमशेदपुर: लौहनगरी में सरस्वती पूजा की तैयारियां अब परवान चढ़ने लगी हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को न्यू बारीडीह सरस्वती पूजा कमिटी ‘न्यू सन मून स्टार क्लब’ के पूजा पंडाल का विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। बारीडीह क्षेत्र में यह पूजा अपनी भव्यता और परंपरा के लिए जानी जाती है।

​12 फीट की होगी माँ सरस्वती की प्रतिमा

​कमिटी के संरक्षक कुमार अभिषेक ने बताया कि इस वर्ष भी पूजा को काफी धूमधाम से आयोजित करने की योजना है। उन्होंने मुख्य आकर्षणों के बारे में जानकारी दी:

​भूमि पूजन में गणमान्य रहे उपस्थित

​शुद्ध मंत्रोच्चारण के साथ हुए भूमि पूजन के दौरान कमिटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से:

​उत्सव की तैयारी में जुटा बारीडीह

​क्लब के सदस्यों ने बताया कि पंडाल के निर्माण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। स्थानीय युवाओं में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। कमिटी का लक्ष्य है कि पूजा के माध्यम से समाज में शिक्षा और संस्कृति का संदेश प्रसारित किया जा सके।

Exit mobile version